Lok Sabha Elections 2024: पायलट ने चुनाव परिणामों को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बता दिया भाजपा को इस बार....
- byEditor
- 22 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के पहले राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने बड़ी भविष्यवाणी की है। बता दें की पायलट अभी छत्तीसगढ़ के प्रभारी भी है। इस दौरान पायलट ने रायुपर में कहा कि आम चुनाव के पहले चरण के बाद भारतीय जनता पार्टी बैकफुट पर नजर आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना भी साधा।
पायलट ने इसके साथ ही भविष्यवाणी भी कर दी कि देश के दक्षिणी हिस्से में इस बार भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा और उत्तर में उसकी ताकत आधे हिस्से में सिमट कर रह जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि पहले चरण के चुनाव के बाद भाजपा को समझ आ गया है कि वह बैकफुट पर है।
उन्होंने आगे कहा कि किसी ने कहा है साउथ से साफ और नॉर्थ से हाफ। इसका मतलब है कि भाजपा उत्तर भारत में वर्तमान में मौजूद भाजपा की सीटों में से आधी सीटें ही मिलेंगी, जबकि वह लोकसभा चुनाव में दक्षिण और पूर्व में अपना खाता खोलने में भी विफल रहेगी।
pc- ndtv raj