Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी आज से 11 राज्यों के दौरे पर, दो दिनों तक रूकेंगे जम्मू-कश्मीर में
- byAdmin
- 04 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा होने में अभी कुछ ही समय बचा हैं, लेकिन भाजपा ने अपनी तैयारी के साथ में पहली लिस्ट जारी कर दी हैं और उसके साथ ही पीएम ने अपने कैबिनेट की अंतिम बैठक भी कर ली है। इसके साथ ही अब प्रधानमंत्री भारत दर्शन के लिए निकल रहे है। बता दें की आज से पीएम 9 दिनों में 11 राज्यों का दौरा करने वाले हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 12 मार्च तक ही पीएम मोदी 9 राज्यों का दौरा कर लेंगे। इस दौरान वह जम्मू-कश्मीर भी जाएंगे, जहां पीएम दो के लिए रूकने वाले है। पीएम नरेंद्र मोदी अपने इस प्लान के तहत तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, जम्मू-कश्मीर, असम, अरुणाचल प्रदेश, यूपी, गुजरात और राजस्थान के दौरे पर होंगे।
बता दें की पीएम नरेंद्र मोदी इन राज्यों में कई इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे साथ ही करोड़ों की सौगाते भी देंगे। वही अपने दौरे की आज से शुरुआत कर रहे पीएम मोदी पहले दिन तेलंगाना और तमिलनाडु में रहेंगे। इसके बाद रात्रि विश्राम तेलंगाना के राजभवन में करेंगे।
pc -www.indiatoday.in