Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी सीएम योगी के लिए बोल ऐसा क्या कि यूपी की जनता हो सकती हैं उनसे...
- byShiv sharma
- 23 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री मोदी लगातार चुनाव प्रचार में व्यस्त हैैं और इसी कड़ी में वो देशभर में घूमघूमकर प्रचार कर रहे है। ऐसे में सोमवार को पीएम मोदी यूपी के अलीगढ़ के दौर पर रहे और यहां से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि योगी जी जैसा साथी होना उन्हें गर्व की अनुभूति कराता है।
बता दें की पीएम मोदी ने अलीगढ़ लोकसभा सीट पर आयोजित विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था, जब हमारी बहन-बेटियां घर से बाहर नहीं निकल पाती थीं। योगी जी की सरकार में अपराधियों में हिम्मत नहीं है कि वो नागरिकों का अमन चैन बिगाड़ें।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग योगी जी की पहचान केवल बुलडोजर से करते हैं उन्हें अपनी आंख खोल लेनी चाहिए। कहा कि यूपी में आजादी के बाद जितना औद्योगिक विकास हुआ, उतना अकेले योगी जी के कालखंड में हुआ है।
pc- amar ujala