Lok Sabha Elections 2024: प्रियंका गांधी चुनावी रण से बाहर! अब राहुल ही लड़ेंगे अमेठी या रायबरेली से चुनाव, शाम को हो जाएगा साफ

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में यूपी की दो सीटों की सबसे ज्यादा चर्चा चल रही हैं और ये दोनों ही सीटे कांग्रेस की है। इनमें से एक अमेठी तो दूसरी रायबरेली है। अमेठी से राहुल गांधी चुनाव लड़ते हैं और रायबरेली से सोनिया गांधी। ऐसे में इस बार सोनिया तो राज्यसभा पहुंच चुकी हैं और ये सीट खाली है। इस पर प्रियंका के चुनाव लड़ने की खबरे कुछ समय ये चल रही हैं, लेकिन अब वो नाक के बराबर है।

वहीं अमेठी से राहुल गांधी का नाम चल रहा है। लेकिन कांग्रेस हैं की पत्ते ही नहीं खोल रही है। वैसे माना जा रहा हैं की इस मुकाबले से प्रियंका गांधी बाहर हो चुकी है और अब राहुल ही मैदान में बचे है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो ऐसे में वायनाड से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी से भी चुनावी रण में उतरने का फैसला कर लिया है।

खबरें चल रही हैं कि राहुल गांधी के अमेठी या रायरबेली सीट से चुनाव लड़ने को लेकर फैल संशय खत्म हो चुका है और उन्होंने चुनाव लड़ने पर अपनी रजामंदी दे दी है। हालांकि यह साफ नहीं है कि वह अमेठी सीट से चुनाव लड़ेंगे या फिर रायबरेली से। लेकिन ज्यादातर कयास यही लगाए जा रहे हैं कि वे अमेठी सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। इसकों लेकर आज शाम 4 बजे तक पर्दा उठ जाएगा।