Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने जिसे पार्टी से निकाला उसके ही समर्थन में उतरे रविंद्र सिंह भाटी, क्या हैं पूरा माजरा

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के बीच में भाजपा ने एक बड़ा उल्टफेर किया हैं और वो यह की पार्टी ने हाल ही में भोजपुरी स्टार पवन सिंह को निष्कासित कर दिया हैं और उसका कारण यह था की वो बिहार की काराकाट सीट से भाजपा के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। पहले पार्टी ने उन्हें टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और बाद में वो काराकाट सीट से चुनाव लड़ने को तैयार हो गए। ऐसे में अब बाड़मेर जैसलमेर सीट से लोकसभा प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने पवन सिंह का समर्थन किया है।

भाटी ने किया समर्थन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रविंद्र सिंह भाटी ने बाड़मेर-जैसलमेर से निर्दलीय चुनाव लड़ा हैं और अब पवन सिंह काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है। ऐसे में अब मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। रविंद्र सिंह भाटी ने पवन सिंह के समर्थन में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने काराकाट की जनता से पवन के पक्ष में भारी वोटिंग का निवेदन किया है और इसका  वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भाटी हैं बाड़मेर-जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्याशी
बता दें की रविंद्र सिंह भाटी अभी बाड़मेर जिले कि शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं। उन्होंने पहले भारतीय जनता पार्टी से टिकट की दावेदारी की थी। लेकिन भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय चुनाव लड़कर विधायक बने। इसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव में बाड़मेर से निर्दलीय के तौर पर ताल ठोक दी। उनकी जनसभाओं में लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी थी।

pc- aaj tak