Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस को झटका, राहुल गांधी इस कारण नहीं कर सकेंगे कुछ दिन चुनाव प्रचार!
- byShiv sharma
- 22 Apr, 2024

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए हर कोई नेता अभी चुनाव प्रचार कर रहा है। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी भी पार्टी के लिए वोट मांग रहे है। लेकिन इस बीच उनकी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा हैं और वो ये की वो इस भीषण गर्मी के मौसम में चुनाव प्रचार के दौरान बीमार पड़ गए है।
ऐसे में लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का अचानक बीमार पड़ जाना पार्टी के लिए अच्छा नहीं है। ऐसा इसलिए कीर वो पार्टी के स्टार प्रचारक हैं और उनके बीमार पड़ने से कई सभाएं स्थगित हो सकती है। ऐसे में राहुल रविवार को रांची में हुई गठबंधन की रैली में भी शामिल नहीं हुए।
इतना ही नहीं राहुल की मध्य प्रदेश के सतना में जो रैली होने वाली थी, उसमें भी वे शामिल नहीं हुए। बता दें की कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी शेयर की है। जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा राहुल गांधी अचानक बीमार हो गए हैं और फिलहाल नई दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते हैं।
pc- hindustan