Lok Sabha Elections 2024: अमेठी और रायबरेली सीट से नामांकन में बचे हैं दो दिन, लेकिन कांग्रेस को नहीं मिल पा रहे प्रत्याशी

इंटरनेट डेस्क। कभी कांग्रेस की उत्तर प्रदेश में दो सीटो अमेठी और रायबरेली पर ऐसी पकड़ थी की जब भी चुनावों की घोषणा होती थी तो गांधी परिवार के नाम से इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा सबसे पहले होती थी और आज हालात यह हैं की जब नामांकन दाखिल करने में ही दो दिन बचे हैं तब भी पार्टी को यहां से उम्मीदवार नहीं मिल रहे है। हालांकि अमेठी से राहुल तो रायबरेली से प्रियंका के चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही है। 

लेकिन अभी तक पार्टी की और से कोई घोषणा नहीं हुई है। लोकसभा क्षेत्र अमेठी और रायबरेली में नामांकन की अवधि खत्म होने में अब सिर्फ दो दिन का समय बचा हुआ है, लेकिन कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं है। पिछले कई दिनों से इसको लेकर अटकलें जारी है की राहुल गांधी और प्रियंका को यहां टिकट मिल सकता है। लेकिन अभी इन दोनों के नाम फाइनल नहीं हुए है।  हालांकि, सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ेंगी, वह केवल चुनाव प्रचार करेंगी।

वहीं अमेठी लोकसभा सीट से उम्मीदवार के रूप में गांधी परिवार के सदस्य के नाम की घोषणा न होने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गौरीगंज में केंद्रीय कार्यालय में आज से धरना शुरू कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवारों पर निर्णय लेने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है और जल्द ही नामों की घोषणा कर दी जाएगी।

pc- jagran english