Lok Sabha Elections: राजस्थान में इतने चरणों में हो सकते हैं इस बार चुनाव

इंटरनेट डेस्क। देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने हैंं। लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से शनिवार को तारीखों का ऐलान किए जाने की पूरी संभावना है। केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से तारीखों का ऐलान होने के साथ ही आचार संहिता भी लग जाएगी। 

खबरों की मानें तो राजस्थान में इस बार 25 सीटों पर लोकसभा चुनाव दो से तीन चरणों में संपन्न हो सकते हैं। पिछले लोकसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न हुए थे। इसके तहत 29 अप्रैल 2019 को राजस्थान की 13 सीटों पर और वोटिंग हुई थी और 6 मई 2019 को 12 सीटों पर मतदान हुआ था। 

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस की ओर से चुनावी तैयारियां शुरू की जा चुकी है। दोनों ही पार्टियों की ओर से कई सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा चुका है।  गौरतलब है कि राजस्थान में पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी। यहां पर सभी 25 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को जीत मिली थी। 

PC: outlookindia