Lok Sabha Session: आज से शुरू होगा लोकसभा का विशेष सत्र, नए सांसद लेंगे शपथ, प्रोटेम स्पीकर को लेकर विपक्ष नाराज
- byEditor
- 24 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा का विशेष सत्र का आज से शुरू होने जा रहा हैं और ये सत्र शुरू से ही हंगामेदार हो सकता हैं और इसके कारण प्रोटेम स्पीकर चुनाव, नीट परीक्षा और नेट का रद्द होना है। वैसे आज से जो सत्र शुरू हो रहा हैं उस सत्र में लोकसभा में नए सदस्ययों को शपथ दिलाने, लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चयन करने जैसे कई काम होंगे। सोमवार और मंगलवार को नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी।
हंगामेदार रह सकता हैं सत्र
बता दें की नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाने के लिए राष्ट्रपति ने बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है और उनकी सहायता के लिए कोडिकुन्निल सुरेश (कांग्रेस), टी आर बालू (डीएमके), राधा मोहन सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते और टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय को भी नामित किया गया है। लेकिन इंडिया गठबंधन ने प्रोटेम स्पीकर को लेकर आपत्ति जताई है और फैसला किया है कि विरोध के तौर पर वो प्रोटेम स्पीकर की मदद के लिए स्पीकर की कुर्सी पर नहीं जाएंगे।
क्यों नाराज हैं कांग्रेस
मीडिया रिपाटर्स की माने तो कांग्रेस और इंडिया गंठबंधन की नाराजगी इस बात से है कि परंपरा तोड़ सबसे वरिष्ठ दलित नेता 8 बार के कांग्रेस सांसद सुरेश की बजाय सात बार के बीजेपी सांसद भतृहरि मेहताब को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। इसे लेकर ही विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ने आपत्ति जताई है। लोकसभा में अध्यक्षों के पैनल में नामित तीन विपक्षी सदस्यों में से एक बंद्योपाध्याय ने रिजिजू से कहा कि वह पैनल में शामिल नहीं हो पाएंगे और इंडिया ब्लॉक द्वारा लिए गए निर्णय पर अड़े रहेंगे।
pc- abp news, business-standard.com,live law