Love and War: सजयं लीला भंसाली का बड़ा खुलासा 'लव एंड वार' 1964 में आई इस फिल्म की रीमेक.....रणबीर के साथ दिखेंगे ये अभिनेता
- byShiv sharma
- 09 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली इस दिनों अपनी आने वाली नई फिल्म लव एंड वॉर को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। बताया जा रहा हैं कि फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में नजर आने वाले हैं। हालांकि अब इस फिल्म को लेकर डायरेक्टर ने खुलकर बात की और बताया आखिर फिल्म क्या हैं और इसमें क्या देखने को मिलेगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो संजय लीला भंसाली ने बताया कि उनकी ये नई फिल्म 1964 की क्लासिक मूवी संगम या किसी भी पुरानी फिल्म का रीमेक नहीं है। भंसाली ने इन सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा, आपको शोले या मदर इंडिया का रीमेक नहीं बनाना चाहिए तो मैं संगम का रीमेक क्यों बनाऊंगा?
फिल्म निर्माता ने खुलासा किया कि लव एंड वॉर उनके लिए बहुत खास है और उनकी पिछली फिल्मों से अलग होने वाली है, जिसमें कोई हिस्टोरिकल सेटिंग, अलग तरह की दिखने वाली कोस्ट्यूम या बड़ा सेट नहीं है।
pc- gnttv.com