LPG Price: देशभर में एलपीजी सिलेंडर के दामों में हुई कटौती, अब चुकाने होंगे मात्र इतने रुपए

इंटरनेट डेस्क। नए वित्त वर्ष की शुरूआत आज से हो चुकी हैं और इसके साथ ही आज नवरात्रि के बीच में लोगों को लिए तेल कंपनियों ने बड़ी राहत देने वाली घोषणा भी की है। जी हां 1 अप्रैल से देशवासियों को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि एलपीजी सिलेंडर के दाम कम हो गए हैं। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कमी की घोषणा की है। जिससे कारोबारियों को बड़ी राहत मिली है। बता दें कि कमर्शियल सिलेंडर के दाम में करीब 41 रुपये की कटौती की गई है।

पिछले महीने हुई थी वृ़िद्ध
इससे पहले कंपनियों ने 1 मार्च को सिलेंडर के दाम में 6 रुपये की वृद्धि और 1 फरवरी को 7 रुपये की कटौती की थी. वहीं दिसंबर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की दरों में 62 रुपये की भारी वृद्धि देखी गई थी, हालांकि, इस ताजा कटौती से रेस्तरां, होटल और अन्य व्यवसायों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है जो थोक एलपीजी आपूर्ति पर निर्भर हैं।

जाने कितने का मिलेगा 
मुंबईः 1,714.50 रुपये (पहले 1,755.50 रुपये)
कोलकाताः 1,872 रुपये (पहले 1,913 रुपये)
चेन्नईः 1,924.50 रुपये (पहले 1,965.50 रुपये)

बता दें कि कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में उतार-चढ़ाव होता रहा है, हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की दरें अपरिवर्तित बनी हुई हैं। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। वहीं कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती का लाभ लोगों को जरूर देखने को मिलेगा। यह दरे हर महीने संशोधित होती रहती है। 

pc- zee news