Maha Kumbh 2025: जाने अगला कुंभ मेला कब और कौन से राज्य में लगेगा, तैयारी में जुटी सरकार, प्रयागराज महाकुंभ का हुआ समापन

इंटरनेट डेस्क। प्रयागराज में महाशिवरात्रि पर आखिरी अमृत स्नान के साथ महाकुंभ का  समापन हो गया। प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हुई थी, कुंभ मेला समाप्त होने के बाद अगला कुंभ कब और कहां होने वाला है, उसको लेकर लोगों के मन में सवाल जरूर चल रहे है। ऐसे में हम यहां आपको अलगे कुंभ के बारे में जानकारी देने वाले हैं की अगला कुंभ मेला कब और कहा होने वाला है। जानकारी के अनुसार अगला कुंभ मेला 2027 में आयोजित किया जाना है जो प्रयागराज में नहीं, बल्कि उत्तराखंड के हरिद्वार में लगाया जाएगा।

2027 में लगेगा अर्धकुंभ
जानकारी के अनुसार हरिद्वार में लगने वाले इस कुंभ को अर्धकुंभ 2027 के नाम से जाना जाएगा। हरिद्वार में मां गंगा के पावन तट पर आयोजित होने वाले अर्धकुंभ को लेकर अभी से उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। हरिद्वार में सरकारी अधिकारियों ने ‘अर्धकुंभ 2027’ की तैयारियों को लेकर बड़ी बैठक की है। बैठक के बाद गढ़वाल के आईजी ने मीडिया को बताया, “बैठक में ट्रैफिक प्लान को लेकर चर्चा की गई। अर्धकुंभ के दौरान ट्रैफिक और पार्किेंग व्यवस्था कैसी होगी, और भीड़ नियंत्रण किस तरह से किया जाएगा, इसको लेकर बैठक में बात हुई। उन्होंने कहा- बैठक में अर्धकुंभ की तैयारी में आने वाली खर्च और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री ने कुंभ को लेकर दिया निर्देश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अर्धकुंभ को लेकर अधिकारियों को अभी से निर्देश दे दिया है। उन्होंने कुंभ को भव्य, दिव्य और सुरक्षित बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को साफ कर दिया है कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

pc- hindustan