Maharashtra Politics: शिदें की अमित शाह से बड़ी डिमांड, सीएम नहीं तो फिर दें मुझे ये पद, नहीं तो.....
- byShiv sharma
- 29 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद अब मुख्यमंत्री कौन होगा अभी भी ये फैसला होना बाकी है। हालांकि, यह लगभग तय हो गया है कि एकनाथ शिंदे दोबारा सीएम नहीं बनने वाले है। इसकी जगह अब एकनाथ शिंदे ने बीजेपी आलाकमान से बड़ी डिमांड की है। खबरों की माने तो केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर एकनाथ शिंदे ने शिवसेना का पक्ष रखा और विधान परिषद के अध्यक्ष पद की मांग के साथ 12 मंत्री पद की मांग की है।
खबरों की माने तो बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे ने कई अहम विभागों की डिमांड रखी है। वहीं, शिंदे ने अमित शाह से अनुरोध किया है कि वह पालक मंत्री की जिम्मेदारी का आवंटन करते समय शिवसेना का उचित सम्मान बनाए रखें।
गौरतलब है कि शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी चीफ अजित पवार और अन्य महायुति नेताओं ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है।
pc- aaj tak