Crime: शादीशुदा बेटी अपने प्रेमी के साथ रात के अँधेरे में बना रही थी संबंध, तभी आ गई मां, फिर जो हुआ, उस पर नहीं होगा यकीन
- byShiv sharma
- 06 Nov, 2024
pc news18
मां बेटी का रिश्ता दुनिया के सबसे पवित्र रिश्तों में से एक है। लेकिन एक बेटी ने अपने अवैध संबंधों के कारण अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया। ये घटना नूंह जिले के अलावलपुर गांव की है। रुखसाना जिसकी उम्र 45 वर्ष की थी उसी की इकलौती बेटी मुस्कान ने अपने प्रेमी जावेद के साथ मिलकर सोमवार उसकी रात में हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार मुस्कान ने अपने प्रेमी जावेद को फोन कर बुलाया और उसके बाद उसके साथ संबंध बनाने लगी। तभी मां की नींद खुल गई और वह अपनी बेटी को खरी खोटी सुनाने लगी। इस से बेटी को गुस्सा आया और उसने प्रेमी के साथ मिलकर मां को मौत के घाट उतार दिया।
ग्रामीणों के मुताबिक मुस्कान की शादी 5 महीने पहले पलवल जिले के मलाई गांव में हुई थी, लेकिन उसके जावेद के साथ अवैध संबंध हो गए। इसके बारे में मृतका रुखसाना ने अपने परिवार और लड़के के परिजनों को भी बताया। वह उनके अवैध संबंधों के खिलाफ थी और उनका विरोध भी कर रही थी। अपने रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिल कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कर रही है।
डीएसपी नूंह सुरेंद्र किन्हा ने बताया कि मुस्कान ने अपने प्रेमी जावेद के साथ मिलकर अपनी माता रुकसाना की हत्या की है। बाकी की जानकरी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर पता चलेगी।