Modi- Trudeau: जी7 समिट में पीएम मोदी को आमंत्रित करने के लिए कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने दिया ये जवाब

इंटरनेट डेस्क। इटली में हाल ही में जी7 समिट का आयोजन हुआ हैं और इस समिट में जी7 समिट से जुड़े नेता तो पहुंचे थे, इसके साथ ही इटली की पीएम ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इनवाइट किया था। अब भारत के प्रधानमंत्री इस समिट के बाद इंडिया लौट आए हैं। वहीं अगली जी7 समिट अब कनाड़ा में होगी। ऐसे में कनाडा और भारत के रिश्तों में तनाव के बीच क्या इटली की तरह पीएम मोदी को कनाडा भी बुलाएगा। 
 

इटली के विशेष बुलवे पर गए थे मोदी

जी7 शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो के बीच मुलाकात हुई। पीएम मोदी जी7 शिखर सम्मेलन में मेजबान इटली की पीएम जॉर्जियो मेलोनी के विशेष निमंत्रण पर शामिल हुए थे। वहीं मेलोनी से भी उनकी मुलाकात हुई थी। लेकिन क्या अगले साल होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन में भी भारत को निमंत्रण भेजा जाएगा, क्योंकि साल 2025 में जी7 की मेजबानी कनाडा को मिलने जा रही है। 

ट्रूडो ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कनाडा के अगले वर्ष जी7 की अध्यक्षता ग्रहण किए जाने की घोषणा के बाद यही सवाल जस्टिन ट्रूडो से भी पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस बारे में तभी कुछ कह सकते हैं, जब उनका देश इसकी अध्यक्षता ग्रहण करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले साल शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किए जाने के सवाल पर कनाडाई पीएम ने कहा, मैं इस बात की तारीफ कर सकता हूं कि कनाडा के लोग अगले साल जी7 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

PC- JANSATTA, jansatta, aaj tak