Modi-Trump: पीएम मोदी और ट्रंप के बीच फोन पर हुई बात, सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी
- byShiv
- 12 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते किसी से छुपे हुए नहीं है। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर यह हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से फोन पर बातचीत की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी शेयर की। मोदी ने कहा कि उनकी बातचीत गर्मजोशी भरी और सकारात्मक रही। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों के संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की। साथ ही क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।

क्या बोले पीएम मोदी
मीडिया रिपाटर्स की माने तो मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करते रहेंगे। बातचीत में दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया गया। साथ ही अहम तकनीक, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को आगे बढ़ाने पर भी सहमति बनी।

पांच बार हो चुकी हैं दोनों के बीच बात
खबरों की माने तो पीएम मोदी और ट्रंप के बीच इस साल छठी बार फोन पर बातचीत हुई है। अमेरिका की एक हाई लेवल ट्रेड टीम भारत के दौरे पर आई है। यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस टीम का नेतृत्व अमेरिकी डिप्टी ट्रे़ड प्रतिनिधि रिक स्विट्जर कर रहे हैं।
pc- news 18 hindi, jansatta, sputniknews.in






