Mohammad Azharuddin: तेलंगाना सरकार में मंत्री बने पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन

इंटरनेट डेस्क। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन मंत्री बन गए है। जी हां शुक्रवार को तेलंगाना सरकार में उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। राज भवन की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने मुख्यमंत्री सहित कई महत्वपूर्ण नेताओं की उपस्थिति में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को शपथ दिलाई।

मीडिया रिपोर्स्ट की माने तो अजहरुद्दीन के शामिल होने से मंत्रिमंडल में कुल सदस्यों की संख्या 16 हो गई है, जबकि दो और जगह खाली हैं। विधानसभा सदस्यों की संख्या के अनुसार, तेलंगाना में अधिकतम 18 मंत्री हो सकते हैं। पूर्व क्रिकेटर को मंत्रीमंडल में शामिल करने के निर्णय को भाजपा ने चुनावी फैसला करार देते हुए इसका विरोध किया है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाजपा नेता शशिधर रेड्डी ने कहा, मोहम्मद अजहरुद्दीन को कैबिनेट में जगह देने का प्रस्ताव आगामी जुबली हिल्स उपचुनाव में मतदाताओं के एक वर्ग को लुभाने और उनके वोट हासिल करने की कोशिश के अलावा और कुछ नहीं है और यह आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है।

pc- hindustan