Narender modi: पीएम मोदी ने राजस्थान को बजट में दिया बड़ा तोहफा, 9 हजार करोड़ से रेलवे की सुधरेगी.....
- byShiv sharma
- 25 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार ने मंगलवार को अपना पूर्ण बजट पेश किया। बजट में राजस्थान को 9959 करोड़ रुपए का रेल बजट आवंटित किया गया है। जिससे प्रदेश में रेल यात्री सुविधाओं में विस्तार के साथ ही सुरक्षा और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस होगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस संबंध में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बजट में भारतीय रेलवे के लिए किए प्रावधानों पर वीडियो कान्फ्रेंस कर यह जानकारी दी हैं। रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि राजस्थान बड़ा प्रदेश है। वर्ष 2009-14 तक राजस्थान को औसत 682 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष मिलते थे। अब 9959 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में रेल विकास कार्य भी तेजी से हो रहे हैं। वर्तमान में यहां 51 हजार 814 करोड़ रुपए का कार्य हो रहे हैं। 85 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अत्याधुनिक बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं, गत 10 वर्ष में राजस्थान में रेलवे ट्रैक पर 1475 फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए गए हैं।
pc- aaj tak