Navratri 2024: विजयादशमी के दिन कर दें आप भी ये एक उपाय, बदल जाएगी आपकी जिंदगी, बरसेगा धन

इंटरनेट डेस्क। शारदीय नवरात्रि चल रही है और 12 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा। ऐसे में उस दिन शनिवार का दिन भी है और अगर आप पैसाें की तंगी से जूझ रहे हैं तो फिर आज आपको एक ऐसा उपाय बताएंगे जो आपकी परेशानी को समाप्त कर देगा। इस दिन एक खास पेड़ की पूजा करने से ना केवल शनि से संबंधित दोष दूर होंगेे बल्कि घर में लक्ष्मी जी का भी वास होगा।

ज्योतिष शास्त्र में विजयादशमी को माना गया है शुभ
ज्योतिष शास्त्र में विजयादशमी को बहुत ही शुभ माना गया है। इस दिन किए गए कुछ विशेष उपाय व्यक्ति को समृद्धि और सफलता दिलाते है। विजयादशमी पर किए गए कार्यों का प्रभाव सकारात्मक होता है।
 

शमी के पेड़ की पूजा
आप भी विजयादशमी पर शमी के वृक्ष की पूजा कर सकते है। मान्यता है कि इस दिन शमी के पेड़ की पूजा करने से घर में नकारात्मकता दूर होती है और जीवन में आने वाली बाधाओं का अंत होता है। दशहरे के दिन सुबह जल्दी उठें और शमी के गमले की रेत में एक सुपारी और एक सिक्का गाढ़ दें। फिर हर रोज लगातार 7 दिन तक शमी के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं, आपके घर में धन की आवक शुरू हो जाएगी।

pc- mantravidya.com