Neem Karoli Baba : ये संकेत बताते हैं कि जीवन में आने वाले हैं अच्छे दिन, जानें नीम करोली बाबा ने क्या कहा है?
- byvarsha
- 06 Dec, 2025
PC: TV9HINDI
हर कोई चाहता है कि उसकी ज़िंदगी खुशहाल हो, उसे कोई परेशानी न हो, उसका परिवार खुश रहे, लेकिन एक बात याद रखना, हर किसी को अपनी ज़िंदगी में पहले स्ट्रगल करना पड़ता है। तब जाकर उसे अपनी ज़िंदगी में अच्छे दिन देखने को मिलते हैं। हालांकि, नीम करोली बाबा ने कहा है कि जब हमारी ज़िंदगी में अच्छे दिन आने वाले होते हैं, तो हमें कुछ खास संकेत मिलते हैं। नीम करोली बाबा कहते हैं कि समय कभी एक जैसा नहीं रहता। धूप और छांव का खेल चलता रहता है। हालांकि, जब तेज धूप के बाद आपकी ज़िंदगी में छांव आती है, तो आपके साथ कुछ खास चीजें होती हैं, अगर ये चीजें आपके साथ होती हैं, तो समझ लीजिए कि आपकी ज़िंदगी में जल्द ही अच्छे दिन आने वाले हैं, आइए जानते हैं नीम करोली बाबा ने असल में क्या कहा है।
साधु-संतों के दर्शन – नीम करोली बाबा कहते हैं कि जब आपको अचानक कोई बड़ा साधु या संत दिख जाए, तब भी जब आप सोच भी नहीं रहे हों, तो समझ लीजिए कि आपका समय जल्द ही बदलने वाला है। अच्छे दिन जल्द ही आने वाले हैं। किसी साधु या संत के दर्शन होना बहुत ही खुशकिस्मती वाली बात है।
आँखों में आँसू आना – नीम करोली बाबा कहते हैं कि आप भगवान के सामने ध्यान कर रहे हैं, और अगर आपकी आँखों में आँसू आ जाएँ, तो समझ लीजिए कि जल्द ही आपकी ज़िंदगी में कोई बड़ा बदलाव होने वाला है।
सपने में पुरखों का दिखना – नीम करोली महाराज कहते हैं कि आपके पुरखों का सपने में दिखना एक शुभ संकेत है। ये आपके भविष्य की खुशहाली के संकेत हैं।
गाय का आपके दरवाज़े पर आना – नीम करोली बाबा कहते हैं कि जब गाय आपके दरवाज़े पर आए, तो उसे कभी भी किसी और के दरवाज़े पर भूखा न भेजें, क्योंकि गाय का आपके दरवाज़े पर आना बहुत शुभ संकेत है। ये आपके भविष्य की खुशहाली के संकेत हैं।






