NEET 2024: नीट री-एग्जाम के परिणाम में टॉपर्स 67 से घटकर 61 पर पहुंचे, मिली नई रैंक

इंटरनेट डेस्क। एनटीए ने नीट-यूजी के लिए री-एग्जाम परीक्षा के परिणाम घोषित कर संशोधित सूची जारी कर दी है। संशोधित परिणामों के अनुसार नीट-यूजी में टॉप आने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अब 67 से घटकर 61 रह गयी है। नीट 2024 रिजल्ट पर विवाद के बाद नीट एग्जाम 1563 बच्चों के लिए 23 जून को फिर से हुआ था।

जिसमें से 48 प्रतिशत बच्चे उपस्थित नहीं हुए, उन्होंने ग्रेस मार्क्स छोड़ने का फैसला लिया। 813 ने दोबारा परीक्षा दी। इस मुताबिक जिन 750 बच्चों ने फिर से पेपर नहीं दिया और ग्रेस मार्क्स छोड़ बिना ग्रेस के नंबर एक्सेप्ट किए उनकी रैंक नीचे जाएगी।

जिन 813 बच्चों ने पेपर दिया है मान लीजिए उनके नंबर पहले से अच्छे आए। इनकी रैंक ऊपर आई फिर भी रैंक पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। इतना कम फर्क होगा जो कि बहुत ज्यादा विजिबल नहीं होगा।

pc- aaj tak