NEET re-exam: ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स में से 813 अभ्यर्थी ही पहुंचे परीक्षा देने

इंटरनेट डेस्क। नीट यूजी पेपर लीक मामले के बाद नीट रिजल्ट में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के लिए 23 जून को रीएग्जाम आयोजित किया गया। पेपर पूरा होने के बाद शाम को सामने आया है कि री-एग्जाम में सिर्फ 813 अभ्यर्थी ही शामिल हुए है। जबकी 1563 को ग्रेस मार्क्स मिले थे।

कई सेंटर ऐसे भी रहे जहां अभ्यर्थियों की संख्या बिल्कुल ही कम रही। चंडीगढ़ में बने सेंटर पर दो अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन दोनों ही इस परीक्षा को देने के लिए नहीं पहुंचे। यह परीक्षा ग्रेस मार्क पाए अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की गई थी।

बता दें कि नीट-यूजी री-एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे की बीच आयोजित हुआ था। सेंटर्स पर परीक्षा शुरू हो गई तो पता चला की कई सेंटर्स पर तो छात्र परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे। बता दें की नीट यूजी परीक्षा 5 मई को देशभर के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी और इसमें करीब 24 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।

pc- aaj tak