NEET UG 2024: 1,563 अभ्यर्थियों के ग्रेस मार्क्स किए जाएंगे रद्द, 23 जून को दोबारा परीक्षा होगी आयोजित

इंटरनेट डेस्क। नीट यूजी 2024 को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट भी आ चुका है, जिसके बाद कुछ मामले में राहत आ सकती हैै। जी हां नीट-यूजी परीक्षा को लेकर केंद्र ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराया कि उसने एमबीबीएस और ऐसे अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा देने वाले 1,563 अभ्यर्थियों को दिये गये ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिये हैं।

केंद्र ने यह भी कहा कि ऐसे अभ्यर्थियों के पास या तो दोबारा परीक्षा देने या नष्ट हुए समय की क्षतिपूर्ति के लिए उन्हें दिये गये ग्रेस मार्क्स को छोड़ने का विकल्प होगा। इन परीक्षार्थियों के लिए 23 जून को दोबारा परीक्षा आयोजित की जायेगी।

बता दें की इसे लेकर एनटीए जल्द ही एक सार्वजनिक नोटिस जारी करेगा और इन 1563 उम्मीदवारों से ई-मेल के माध्यम से संपर्क करेगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें आधिकारिक संचार प्राप्त हो। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने 6 जुलाई से शुरू होने वाली काउंसिलिंग पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है।

pc- admissionxpert.in