NEET UG 2024: नीट परीक्षा में गड़बड़ी पर बड़ी कार्रवाई, गोधरा में प्रिंसिपल और शिक्षक समेत 5 गिरफ्तार

इंटरनेट डेस्क। नीट यूजी परीक्षा को लेकर मच रही धांधली समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में अब नीट परीक्षा में गड़बड़ी पर बड़ी कार्रवाई की गई है। गुजरात के गोधरा कस्बे के जिस स्कूल में नीट परीक्षा के दौरान नकल की बात सामने आई थी, उसके प्रिंसिपल और शिक्षक समेत 5 लोगों को गरिफ्तार कर लिया गया है।

खबरों की माने तो इन लोगों पर 27 अभ्यर्थियों से 10-10 लाख रुपये की रिश्वत लेकर नीट-यूजी पास कराने में कथित तौर पर मदद करने का आरोप है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस ने बताया कि 9 मई को एक एफआई दर्ज की गई थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि गोधरा के एक स्कूल में नीट परीक्षा के दौरान धांधली की गई। नकल करवाकर कई बच्चों को पास करवाया गया।

pc- aaj tak