NVS Recruitment 2024: इस जॉब के लिए मिलेगी लाखों में सैलेरी, बस करना हैं आपको भी आवेदन
- byShiv sharma
- 18 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। आप भी अच्छी सैलेरी वाली नौकरी ढूंढ़ रहे हैं और आपको भी इंतजार हैं अच्छी सी नौकरी का तो नवोदय विद्यालयों में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती निकली है।
वैकेंसी डिटेल
कुल पदों की संख्या-1377 पद
पदों का नाम
फीमेल स्टाफ नर्स - 121 पद
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर - 5 पद
ऑडिट असिस्टेंट - 12 पद
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर - 4 पद
लीगल असिस्टेंट - 1 पद
स्टेनोग्राफर - 23 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर - 1 पद
कैटरिंग सुपरवाइजर - 78 पद
जूनियर सेक्रेटियाट असिस्टेंट (आरओ कैडर) - 21 पद
जूनियर सेक्रेटियाट असिस्टेंट (जेएनवी कैडर) - 360 पद
इलेक्ट्रीशियन कम प्लम्बर - 128 पद
लैब अटेंडेंट - 161 पद
मेस हेल्पर - 442 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ - 19 पद.
योग्यता- संबंधित विषय में बैचलर्स किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं तो कुछ के लिए मास्टर्स किए औऱ कुछ के लिए बारहवीं पास।
आयु सीमा- इसी प्रकार एज लिमिट भी अलग है।
कैसे होगा सेलेक्शन- इन पद पर सेलेक्शन दो चरण की परीक्षा के बाद होगा।
सैलरी कितनी है- इन पदों पर सेलेक्ट होने पर सैलरी भी पद के मुताबिक है।
pc- www.shiksha.com