Olympics 2036: अमित शाह का बड़ा बयान, अहमदाबाद को मिलेगी 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी
- byShiv
- 06 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने भरोसा जताया कि अहमदाबाद शहर को 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी का अधिकार मिलेगा। हाल में अहमदाबाद को आधिकारिक तौर पर 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी का अधिकार मिला है। जिसके बाद शाह ने अहमदाबाद में सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, आपने हाल में राष्ट्रमंडल खेलों की बोली जीती है। लेकिन अहमदाबाद के लोगों तैयार रहो क्योंकि यह शहर 2036 में ओलंपिक का भी स्वागत करने जा रहा है।
तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर आए शाह ने कहा कि 2036 में ओलंपिक की मेजबानी करने से पहले शहर 2030 में राष्ट्रमंडल खेलों सहित लगभग एक दर्जन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेगा।
केंद्रीय मंत्री ने गुजरात के खिलाड़ियों से अपील की कि जब 2036 में ओलंपिक होंगे तो यह सुनिश्चित करें कि गुजरात देश में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाला राज्य बने। शाह ने कहा, मुझे विश्वास है कि जब यहां ओलंपिक होंगे तो भारत पदक तालिका में शीर्ष पांच देशों में होगा।
pc- jagran






