Operation Sindoor: भारत की और से की गई एयर स्ट्राइक पर डोटासरा का बड़ा बयान, सेना के ऑपरेशन का करते हैं समर्थन, हम सब हैं एक साथ
- byShiv
- 07 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। पहलगाम में हुए आंतकी हमले का बदला भारत ने लिया हैं, आधी रात के बाद भारत की सेना ने पीओके में एयर स्ट्राइक कर दी और आतंकियों ने 9 ठिकानों को बर्बाद कर दिया। खबर हैं की इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए है। इनमें मसूद अजहर और हाफिज सईद के भी ठिकाने थे। ऑपरेशन सिंदूर के नाम से चलाए ऑपरेशन पर पूरा भारत गदगद है। राजनीतिक हलकों से भी इसपर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
क्या कह रहा विपक्ष
इधर राजस्थान कांग्रेस की तरफ से भी पहला रिएक्शन आ गया है। राजस्थान कांग्रेस के चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सेना को इस हिम्मत और ताबड़तोड़ ऐक्शन के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हम सभी भारतीय सेना के इस ऑपरेशन का समर्थन करते हैं। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एजेंसी से बातचीत में कहा कि पहलगाम में जिस तरह आतंकवादियों ने 27 पर्यटकों को मारा, लोग कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पूरे देश में स्वर उठ रहा था कि आतंकवाद को समाप्त किया जाना चाहिए।
हम सब एक साथ
आज हम सभी भारतीय भारतीय सेना के इस ऑपरेशन का समर्थन करते हैं और हम सब एक साथ हैं। राजस्थान कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि पहले पुलवामा में भी इसी प्रकार से आतंकियों ने हत्याएं की थीं। गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस कार्रवाई पर हम सब साथ हैं। उन्होंने इसी के साथ राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे समय में,राजस्थान सरकार के मुखिया और मंत्रियों को गुजरात के बजाय राज्य में होना चाहिए। सीएम अगर राजस्थान में होते तो और ज्यादा अच्छा लगता।
pc- amar ujala