Pahalgam Attack video: नीचे आतंकी बरसा रहे थे गोलिया, उपर जिपलाइन ऑपरेटर 'अल्लाह हू अकबर' के लगा रहा था, नए वीडियो को देख दहल जाएगा आपका....

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का एक नया वीडियो और वायरल हुआ है, इस वीडियो में जिपलाइन करते हुए एक शख्स के कैमरे में आतंकी हमला करते दिख रहे हैं, आगे आगे लोग भाग रहे हैं और उनकों पीछे से गोली मारी जा रही है। वीडियो में फायरिंग की भी आवाज सुनाई दे रही है, जिपलाइन करने वाले पर्यटक ऋषि भट्ट का दावा है कि जब वह जिपलाइन कर रहा था, तब उनके ऑपरेटर ने “अल्लाह हू अकबर” का नारा लगाया था।

होगी पूछताछ
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पर्यटक के इस दावे को लेकर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण  जिपलाइन ऑपरेटर से पूछताछ करेगी। पर्यटक ऋषि भट्ट पहलगाम की बैसरन घाटी में परिवार समेत घूमने गए गए थे, जब वह जिपलाइन कर रहे थे, उसी दौरान आतंकी हमला हुआ, ऋषि भट्ट ने बताया कि हमला करीब 2.30 बजे हुआ था जब वह जिपलाइन पर था उसी दौरान फायरिंग की आवाज आने लगी, वीडियो में दिख रहा है कि जिपलाइन ऑपरेटर पर्यटक ऋषि भट्ट को छोड़ते हुए तीन बार “अल्लाह हू अकबर” कहने के बाद “बिस्मिलाह” कहते हुए दिख रहा है।

किया ये दावा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पर्यटक ने दावा किया है कि जब उसे जिपलाइन के लिए छोड़ा गया तो ऑपरेटर ने गोली की आवाज सुनते ही इस्लामिक नारेबाजी की, फिर उसे आगे भेजा, उन्होंने मीडिया को बताया कि वहां सबकुछ नॉर्मल था, कोई अंदाज नहीं था कि आतंकी हमला हो सकता है। जब वह जिपलाइन के दौरान अपनी वीडियो रिकॉर्ड कर रह था, तभी उसे फायरिंग की आवाज सुनाई दी, उनका कहना है कि जैसे ही फायरिंग की आवाज आई तभी जिपलाइन ऑपरेटर जोर-जोर से “अल्लाह हू अकबर” के बाए लगाने लगा।

pc- english.bombaysamachar.com