PAKVSBAN: मोहम्मद रिजवान ने किस बात को लेकर बाबर की तरह उछाल दिया अपना बेट, जान लेंगे तो आप भी रह जाएंगे....
- byShiv sharma
- 24 Aug, 2024
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 448 रन बनाए। वहीं विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 171 रन की पारी खेली। साथ ही सउद शकील ने 141 रन का योगदान दिया। लेकिन जब रिजवान दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे तभी, पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने पारी घोषित कर दी।
इस तरह रिजवान डबल सेंचुरी से चूक गए। पवेलियन लौटते समय रिजवान ने बल्ला बाबर आजम के सामने फेंक दिया। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम लंबे समय से एक साथ खेलते हैं। रिजवान जब मैदान से बाहर जा रहे थे तब, बाबर आजम उनको शाबाशी देने के लिए बाउंड्री के नजदीक आकर खड़े हो गए।
फिर रिजवान ने बाउंड्री के नजदीक पहुंचते ही बल्ले को बाबर आजम की ओर उछाल दिया। इसके बाद बाबर ने बल्ले को लपक लिर्या। फिर दोनों खिलाड़ी हंसी मजाक करते हुए नजर आए। रिजवान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
PC- ABP NEWS