इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में चीन के अधिकारियों पर लगातार हमले हो रहे हैं और ऐसे में एक भीषण आत्मघाती हमले में 5 अधिकारियों की मौत भी हो गई है। अब इसी मामले की जांच के लिए चीनी अधिकारी पाकिस्तान पहुंचे हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में आतंकवादी हमले में चीन के पांच नागरिकों की मौत हो गई थी। अब इस मामले की जांच के लिए पड़ोसी देश से जांच टीम शुक्रवार को पाकिस्तान पहुंची है। चीन के ताजा कदम से प्रतीत होता है कि उसे पाकिस्तान की जांच पर भरोसा नहीं है।
बता दें की पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर प्रांत खैबर-पख्तूनख्वा में मंगलवार को विस्फोटक से भरे एक वाहन ने एक बस को टक्कर मार दी थी, जिससे बस में सवार कम से कम पांच चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है की ये चीनी नागरिक दासू जलविद्युत परियोजना पर काम कर रहे थे।
pc- hindustan