Pakistan: पाकिस्तान पर से टल सकता हैं आर्थिक संकट, आईएमएफ जारी करेगा राहत पैकेज की अंतिम किस्त

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान में आम चुनाव हो चुके हैं ओर नई सरकार ने काम काज भी संभाल लिया है। लेकिन पाकिस्तान के सामने जो आर्थिक संकट हैं वो अभी और भी गहराया हुआ है। लोगों को महंगाई और भूखमरी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर यह है की नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को उम्मीद की एक किरण दिखी हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष पाकिस्तान के साथ तीन अरब डॉलर के राहत पैकेज के फाइनल रिव्यू के लिए स्टाफ लेवल एग्रीमेंट पर पहुंच गया है। इससे पैकेज की अंतिम किस्त के तौर पर 1.1 अरब डॉलर की राशि जारी करने का रास्ता साफ हो गया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो वैश्विक ऋणदाता ने कहा कि यह समझौता आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड की मंजूरी के अधीन है। आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड ने पिछले साल पाकिस्तान के लिए तीन अरब डॉलर की राहत व्यवस्था को मंजूरी दी है।

pc- ndtv