Pakistan: टीम के पूर्व खिलाड़ी ने अब बाबर आजम पर लगा दिए ये बड़े आरोप, दोबारा कप्तान बनने की बता दी ये वजह

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट में अभी सबकुछ सही नहीं चल रहा हैं और इस समय थोड़ी खींचतान भी चल रही है। इसका कारण यह हैं की हाल ही में टीम का कप्तान बदला गया हैं और शाहीन अफरीदी से कप्तानी लेकर एक बार फिर से बाबर आजम को दे दी गई है। 

वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने आरोप लगाया हैं की बाबर आजम ने फिर से पाकिस्तान टीम की कप्तानी को इसलिए स्वीकार किया है, क्योंकि शाहीन अफरीदी से बदला लेना चाहते थे। पूर्व क्रिकेटर ने कहा है कि शाहीन शाह अफरीदी ने बाबर आजम की कप्तानी में ऐसा कुछ बयान दिया था, जिसने बाबर को फिर से कप्तान बनने पर प्रेरित किया है। 

बता दें की पिछले साल भारत में आयोजित एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान टीम के नहीं पहुंचने के बाद बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद टेस्ट कैप्टेंसी उनसे बोर्ड ने छीन ली थी। शान मसूद को टेस्ट कप्तानी और शाहीन शाह अफरीदी को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था।

pc- ndtv sports