pakvseng: जो रूट और हैरी ब्रुक ने तोड़ा सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड, हासिल की ये उपलब्धि

इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड पाकिस्तान के बीच मुल्तान में टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं। इस मैच में रनो का पहाड़ सा खड़ा हो गया है। पाकिस्तान के पहली पारी के 556 रनों के स्कोर के जवाब में इंग्लैंड ने 823 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए। साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड भी इस मैच में टूटे है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी बार ऐसा देखने को मिला जब किसी टीम ने एक पारी में 800 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। यह टेस्ट क्रिकेट में चौथा बड़ा स्कोर भी है।

बता दें कि इंग्लैंड को इस स्कोर तक पहुंचाने में पूर्व कप्तान जो रूट और हैरी ब्रुक का अहम योगदान रहा। हैरी ने शानदार तिहरा शतक जड़ा जबकि जो रूट ने दोहरा शतक लगाते हुए कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए। हैरी ब्रुक ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक लगाया। उन्होंने 300 का आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 310 गेंदें खेली। 

रूट ने 262 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 454 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। इस तरह टेस्ट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड टूट गया। रूट और ब्रूक ने मिलकर एडम वोजेस और शॉन मार्श के 449 रनों के साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर किया।

pc- espncricinfo.com