PAN Card 2.0: जाने कैसे बनेगा पैन कार्ड 2.0 और कितना लगेगा इसके लिए पैसा, यह रही पूरी प्रोसेस
- byShiv sharma
- 27 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। आपके पास पैन कार्ड हैं तो आपको अपना पैन कार्ड 2.0 बनवाना पड़ेगा। जी हां सरकार ने अपनी कैबिनेट की बैठक में टैक्सपेयर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पैन 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई हैं। सरकार इस पर 1435 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
उठ रहे मन में ये सवाल
वहीं, अब पैन 2.0 प्रोजेक्ट के अप्रूवल के साथ टैक्सपेयर्स पैन कार्ड को लेकर संशय की स्थिति में हैं। टैक्सपेयर्स के मन में पैन कार्ड को लेकर कई सवाल हैं कि क्या अभी जो उनके पास पैन कार्ड है, उससे काम चल जाएगा, या फिर नया पैन बनवाना होगा या फिर दोनों पैन कार्ड रखना जरूरी होगा?
पैन कार्ड 2.0 प्रोजेक्ट क्या है?
बताते चलें कि पैन कार्ड 2.0 प्रोजेक्ट के तहत बनने वाला कार्ड, पैन कार्ड 1.0 प्रोजेक्ट का अपग्रेटेड वर्जन है. वहीं, यह पैन क्यूआर कोड वाला होगा और इसे बनवाने के लिए टैक्सपेयर्स को अलग से पैसे नहीं देने होंगे, इसके लिए कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है. नया पैन ऑनलाइन प्रोसेस के जरिए बिल्कुल मुफ्त बनाया जाएगा।
pc- tv9