PAN Card: पैन कार्ड में नाम अपडेट के बाद कितना समय लगता हैं डिलीवर होने में, जान लेंगे तो रहेंगे फायदे में
- byEditor
- 28 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। पैन कार्ड आज के समय में जरूरी डॉक्यूमेंट हैं इसके बिना आपका कोई भी काम अटक सकता हैं और वो भी बैंक से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा आपके इनकम टेक्स से जुड़े काम भी रूक सकते है तो आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है। लेकिन कई बा हम इसे नाम में मिस्टेक के कारण अपडेट करवाते है। ऐसे में आज जानेंगे की अपडेट के बाद पैन कार्ड को डिलीवर होने में कितना समय लगता है।
कितना समय लगता हैं
अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि पैन कार्ड में नाम अपडेट होने के बाद पैन कार्ड को डिलीवर होने में कितना समय लगता है। तो बता दें नए पैन कार्ड में जितना समय लगता है, उतना ही समय अपडेटेड पैन कार्ड को डिलीवर होने में लगता है।
लग जाता हैं इतना समय
बता दें की लगभग 15 से 20 दिन में नाम अपडेट होने के बाद पैन कार्ड आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर डिलीवर हो जाता है।
pc- tv9 bharat