Follow Us:

Paris Olympics 2024: 128 सालों के बाद बदलेगा इतिहास, ओलंपिक सेेरेमनी में आज होगा कुछ खास, जान ले आप भी

इंटरनेट डेस्क। पेरिस ओलंपिक का आगाज आज होने जा रहा है, ओपनिंग सेरेमनी के साथ खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी। भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। बता दें कि इस बार खास बात यह है कि ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम की जगह बाहर होगी। 1896 में इन खेलों की की शुरुआत के बाद 128 सालों की हिस्ट्री में इस बार पहली बार यह काम हो रहा है।

स्टेडियम से बाहर होगी सेरेमनी
ओलंपिक इतिहास में पहली बार ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम के अंदर आयोजित नहीं होगी। जो इस बार सबसे खास है। ओलंपिक की शुरुआत 1896 में एथेंस में हुई थी, ऐसे में यह 128 साल के इतहिास में पहली बार होगा कि इन खेलों में हिस्सा लेने वाले देशों की पारंपरिक परेड सीन नदी के किनारे होगी, जो पेरसि के बीच से होकर बहती है। 

भारत के 117 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो पेरिस ओलंपिक में भारत ने 117 खिलाड़ियों का दल भेजा है। इन 117 सदस्यों के दल में तीन खेलों एथलेटिक्स (29), निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) के आधे खिलाड़ी शामिल हैं। इन 69 खिलाड़ियों में से 40 खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में भाग ले रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि इस ओपनिंग सेरेमनी में लगभग 100 नावों पर सवार होकर 10,000 से अधिक ओलंपिक खिलाड़ी सीन नदी से होकर गुजरेंगे। बता दें कि दो बार की ओलंिपंक मेडल विन बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और अपने पांचवें ओलंपिक में भाग लेने के लिए तैयार टेबल टेनिस के दिग्गज शरत कमल ओलंपिक में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे।

pc- olympics.com,aaj tak, sports.yahoo.com