Paris Olympics 2024: जाने किस देश को मिले सबसे ज्यादा मेडल और भारत रहा कौन से स्थान पर

इंटरनेट डेस्क। पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो गया हैं और 2028 में फिर से लॉस एंजिलिस में मिलने के वादे के साथ सभी एथलीट लौट गए है। भारत के लिए पेरिस का ओलंपिक काफी मिला-जुला रहा। भारत को इस बार पेरिस ओलंपिक से कुल 6 मेडल मिले। जिसमें 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर शामिल रहा। इस बार भारत के खाते में गोल्ड मेडल नहीं आ सका। इस बीच जानते हैं किस देश ने सबसे ज्यादा मेडल जीते।

किसे मिले सबसे ज्यादा मेडल
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में युनाइटेड स्टेट्स ने सबसे ज्यादा 126 मेडल जीते, जिसमे 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज शामिल रहे। चीन लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा। चीन के खाते में कुल 91 मेडल आए, जिसमें 40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज शामिल रहे।

71वें पायदान पर भारत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पेरिस ओलंपिक की मेडल टैली में भारत 6 मेडल के साथ 71वें पायदान पर रहा। वहीं सिर्फ एक मेडल जीतने वाला पाकिस्तान मेडल टैली में भारत से ऊपर रहा। पाकिस्तान ने पेरिस में सिर्फ एक गोल्ड मेडल जीता, जिसके साथ वह मेडल टैली में 62वें पायदान पर काबिज़ रहा।

pc- navbharat