Paris Olympics 2024: निशानेबाजी में मनु भाकर ने जीता कांस्य पदक, पीएम मोदी ने फोने कर दी बधाई

इंटरनेट डेस्क। पेरिस ओलंपिक के शुरू होने के साथ ही भारत ने अपना तिरंगा पहरा दिया है। भारत की एथलीट मनु भाकर ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में कांस्य पदक जीता है। मनु अपने दूसरे ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में डेब्यू किया था। इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए निशानेबाज मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है।

जीता कांस्य पदक
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मनु ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता। बता दें कि मनु ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बन गई हैं। मनु ने फाइनल में कुल 221.7 अंक जुटाए। भारत का मौजूदा पेरिस ओलंपिक में यह पहला मेडल रहा। साथ ही ओलंपिक के इतिहास में भारत का यह शूटिंग में पांचवां मेडल रहा। कोरियाई खिलाड़ियों ओह ये जिन ने गोल्ड और किम येजी ने सिल्वर मेडल जीता। पेरिस 2024 ओलंपिक शूटिंग प्रतियोगिता में 22 साल की मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।

पीएम मोदी ने किया फोन
मनु की शानदार जीत के बाद पहले पीएम मोदी ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी। इसके बाद पीएम ने मनु को कॉल भी किया। पीएम मोदी ने कहा, हलो मनु आपको अभिनंदन बहुत बहुत बधाई। मैं बहुत अच्छा हूं। आपकी सफलता की खबर सुनने के बाद और अच्छा हूं। आप कुछ प्वाइंट से रह गए लेकिन आपने पूरे देश का नाम रोशन किया आप पहली महिला हो जो देश के लिए मेडल लेकर आई हो। मेरी तरफ से बधाई आपको। मुझे विश्वास है कि आप आगे बहुत अच्छा करोगे।

pc-aaj tak