Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा ने फाइनल में बनाई जगह, भारत को स्वर्ण पदक की उम्मीद

इंटरनेट डेस्क। मंगलवार का दिन पेरसि ओलंपिक में भारत के लिए शानदार रहा। विनेश फोगाट के बाद मौजूदा भाला फेंक में चैंपियन नीरज चोपड़ा ने ग्रुप बी क्वालीफिकेशन के पहले प्रयास में 89.34 मीटर की शानदार थ्रो के साथ पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई। 

बता दें वह कल स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला करेंगे। हालांकि हॉकी में भारतीय टीम का स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया है। उसे सेमीफाइनल में जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा।

वहीं आज के मुकाबलों को भारत के कई एथलीट ओलंपिक में अपना जलवा दिखाने उतरेंगे। मिश्रित मैराथन पैदल चाल रिले (पदक चरण) में  प्रियंका गोस्वामी और सूरज पंवार सुबह 11.00 बजे उतरेंगे। ऊंची कूद (क्वालीफिकेशन) में सर्वेश कुशारे दोपहर 1.35 बजे अपना जलवा दिखाएंगे। वहीं पुरुषों की 3,000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले से भारत को बड़ी उम्मीद है।

pc- naidunia