Paris Olympics 2024: टेनिस खिलाड़ी जोकोविच ने रचा इतिहास, पहली बार जीता ओलंपिक गोल्ड मेडल

इंटरनेट डेस्क। पेरिस ओलंपिक में दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच सपना पूरा हो गया है। उन्होंने अपने करियर में पहली बार ओलंपिक गोल्ड मेडल जीत लिया है। जोकोविच ने रविवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुष एकल फाइनल में कार्लाेस अल्कराज को हराकर इतिहास रचा। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो नोवाक जोकोविच ने रोमांचक मैच में अल्कराज को 7-6, 7-6 से मात दी। जोकोविच 1988 के बाद से ओलंपिक टेनिस स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन बन गए हैं। 

बता दें कि 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके जोकोविच लंबे समय से ओलंपिक मेडल को तरस रहे थे। उन्होंने इटली के लोरेंजो मुसेटी को हराकर अपने पहले ओलंपिक फाइनल में एंट्री की थी। बता दें कि शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच अपने पिछले तीन ओलंपिक सेमीफाइनल हार गए थे।

pc- www.rnz.co.nz