Paris Olympics 2024: इस बार ऐतिहासिक होगा ओलंपिक समारोह, स्टेडियम की बजाया इस जगह होगा....

इंटरनेट डेस्क। पेरिस ओलंपिक शुरू होने में अब मात्र सात दिन का समय बचा हैं और इसके साथ ही काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इस बार ओलंपिक का उद्घाटन समारोह खास होगा। वैसे तो स्टेडियम में ये समारोह होते है, लेकिन पेरिस में इसमे बदलाव करने की योजना बनाई गई है। बताया जा रहा है कि 26 जुलाई को होने वाला उद्घाटन समारोह स्टेडियम नहीं, बल्कि सीन नदी के किनारे में होगा। 

भारत के इतने सदस्य होंगे शामिल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारत ने इन खेलों के लिए 117 सदस्यीय दल भेजने की घोषणा की है। हालांकि टोक्यो ओलंपिक की तुलना में इस बार कम एथलीट हिस्सा लेंगे। पेरिस ओलंपिक में उद्घाटन समारोह की शुरुआत बोट परेड के साथ होगी। करीब तीन घंटे तक होने वाले इस आयोजन में तीन हजार कलाकार अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे।

यहा होगा कार्यक्रम
तय कार्यक्रम के अनुसार यह समारोह सीन नदी के किनारे होगा। नदी के किनारे उद्घाटन कराने का फैसला इसिलए लिया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बन सकें। पेरिस के बीचों-बीच होने वाले उद्घाटन समारोह में छह लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

pc- nbc news