Penis: बुढ़ापे से नहीं इन कारणों से आपका लिंग होने लगता हैं कमजोर, 40 की उम्र के बाद दिखने लगता हैं....

इंटरनेट डेस्क। उम्र के साथ में इंसान के शरीर में कई बदलाव होने लगता है। ऐसे में शरीर के अन्य अंगों की तरह पेनिस यानी लिंग में भी बदलाव आते हैं। लिंग में हर बदलाव को टेस्टोस्टेरोन लेवल को आधार माना जाता है। 9 और 15 साल की उम्र के बीच आपकी पिट्यूटरी ग्लैंड हार्माेन जारी करती है जो आपके शरीर में टेस्टोस्टेरोन बनाती है। युवावस्था की शुरूआत होती है। शरीर में परिवर्तन आने लगते हैं। लेकिन 40 की उम्र के बाद फर्क दिखने लगता है।

टेस्टोस्टेरोन लेवल कम होने के लक्षण

लिंग का आकार
उम्र के साथ एक समय ऐसा भी आता है जब आपको यह एहसास लगता है कि आपका लिंग अब पहले की तुलना में बड़ा नहीं दिखता है। बेशक आकार में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं आता है लेकिन लिंग के ऊपर हड्डी में और उस हिस्से में ज्यादा फैट महसूस होने लगे तो इससे आपका लिंग छोटा दिखने लगता है।

लिंग की बनावट
कई लोगों में उम्र के साथ बनावट में बदलाव होता है। इससे लंबाई, परिधि और कार्य प्रभावित हो सकता है। इस स्थिति को पेरोनीज बीमारी कहते हैं जो शारीरिक आघात के कारण होती है।

शराब का सेवन
टगर आप ज्यादा शराब का सेवन करते हैं या फिर अन्य किसी भी तरह का नशा करते हैं तो यह भी आपके लिंग के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है। 

मानसिक तनाव
आप अगर मानसिक रूप से तनाव महसूस कर रहे हैं तो फिर इसका असर भी लिंग पर पड़ता है। इससे आपके लिंग की कार्यक्षमता कम होने लगती है। लिंग में ढिलापन आ जाता है। 

pc- procure.ca
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [khabar monkey]