Pitra Dosh: आपके साथ भी घट रही हैं ये घटनाएं तो समझ जाएं आपके घर में हैं पितृदोष
- byShiv
- 02 Dec, 2024

इंटरेट डेस्क। हम आज भी भगवान के समान ही पितरों का स्थान मानते है और उनकी पूजा आराधना करते है। ऐसे में पौराणिक मान्यता है कि अगर आपके पितर नाराज होते हैं, तो आप जीवन के किसी भी क्षेत्र में तरक्की नहीं कर पाते। ऐसे में आपको कई चीजे दिखाई भी देने लगती है। तो आज जानते हैं आपके पितर नाराज होते हैं तो क्या क्या चीजे दिखने लगती है।
वंश नहीं बढ़ता हैं
पौराणिक मान्यता के अनुसार अगर किसी व्यक्ति पर पितृदोष लगा होता है, तो बहुत चाहने और कोशिशों के बाद भी उसका वंश आगे नहीं बढ़ पाता है।
घर में उग आता हैं पीपल का पौधा
अगर आपके घर में पीपल का पौधा उग आता हैं तो आपको पितृदोष हो सकता है। कभी-कभी घर की दरारों, छत पर पड़े टूटे-फूटे गमलों या फिर घर के आंगन में पीपल का पौधा अपने आप उग आता है।
बिजनेस, नौकरी में संकट
जब आपको तरक्की न मिले या फिर आपके काम में बार-बार बाधाएं आने लगे, तो यह भी पितृदोष का एक संकेत माना जाता है।
pc-navbharat