Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या के दिन कर दें आप भी ये उपाय, मिलेेंगे जबरदस्त फायदे

इंटरनेट डेस्क। पितृ पक्ष का हिंदू धर्म में खास महत्व है। ऐसे में अब ये 15 दिन का पितृ पक्ष समाप्त होने की और है। ऐसे में श्राद्ध पक्ष के आखिरी दिन यानी कि सर्व पितृ अमावस्या को पितरों को विदाई दी जाती है। इस साल 2 अक्टूबर को सर्व पितृ अमावस्या है। वैसे तो साल की सभी अमावस्या पितरों को समर्पित हैं लेकिन अश्विन माह की अमावस्या विशेष होती है। ऐसे में इस दिन आप कुछ विशेष उपाय करेंगे तो आपको फल मिलेगा।

करियर के लिए
करियर में तरक्की पाने या रोजगार पाने में समस्या हो रही है तो सर्वपितृ अमावस्या के दिन एक नींबू अपने घर के मंदिर में रख दें। रात को उस नींबू को अपने सिर पर से 7 बार उतारें और उसको 4 हिस्सों में काटकर चौराहे की चारों दिशाओं में फेंक दें। फायदा मिलेगा।

कर्ज मुक्ति के लिए
अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो सर्वपितृ अमावस्या की शाम को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाएं। इसमें बाती के रूप में कलावे या लाल धागे का उपयोग करें। साथ ही दीपक के घी में केसर के कुछ रेशे और काले तिल डाल दें। जल्द लाभ मिलेगा।

pc- abp news