PM E Vidya Yojana: जान ले आप भी क्या हैं पीएम ई विद्या योजना और कैसे मिलेगा इसका लाभ

इंटरनेट डेस्क। मोदी सरकार ने हाल ही में बजट में पीएम ई विद्या योजना के बारे में भी जिक्र किया है। इस योजना के तहत डिजिटल एजुकेशन को भारत में बढ़ावा दिया जाता है। साल 2020 में भारत में नरेंद्र मोदी सरकार ने पीएम ई विद्या योजना शुरू की थी। अब इस योजना का और विस्तार किया जा रहा है। तो जानते हैं इस योजना के बारे में।

टीवी चैनल के माध्यम से मिलेगी शिक्षा
भारत सरकार की पीएम ई विद्या योजना के तहत छात्रों को डिजिटल पढ़ाई करने का मौका मिल जाएगा। ई विद्या योजना के तहत टीवी चैनल से बच्चों को सिखाया जाएगा। अब इसमें 12 से बढ़ाकर इन चैनलों की अवधि 200 कर दी जाएगी। इसके साथ ही यहां बाकी क्षेत्रीय भाषाओं में भी कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा।

ई स्किल वर्कशॉप चालू किए जाएंगे

बजट सत्र में वित्त मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि छात्रों को ई विद्या योजना के तहत और सीखने के लिए कई तरह के कोर्स शुरू किए जाएंगे जिनमें वोकेशनल कोर्सेज और क्रिएटिव कोर्स भी शामिल होंगे। तो इसके साथ ही साइंस और मैथ्स में 750 वर्चुअल लैब और 75 ई स्किल वर्कशॉप चालू किए जाएंगे।

pc- parbhat khabar