PM Kisan Yojana: इस तारीख को आपके खाते में आ सकती हैं पीएम किसान योजना की किस्त! जान ले आप भी

इंटरनेट डेस्क। भारत सरकार देश के किसानों के लिए कई योजनाएं चलाती है। इनमे से ही एक हैं किसान सम्मान निधि योजना। जिसके तहत सरकार सालाना 6000 हजार पात्र किसानों को देती है। योजना की अब तक 17 किस्तें आ चुकी है और अब किसानों को 18वीं किस्त का इंतजार है। लेकिन 18वीं किस्त कब आएगी ये जानने की कोशिश करते है।

अक्टूबर में मिल सकती हैं किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार साल में 2000 की तीन किस्तें किसानों के खाते में भेजती है। चे राशि चार-चार महीनों के अंतराल मिलती है। ऐसे में 17वीं किस्त जून के महीने में भेजी गई थी। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि योजना की अगली किस्त अक्टूबर के महीने में भेजी जा सकती है। हालांकि आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

इन किसानों को नहीं मिलेगी
बता दें की किसान योजना के तहत सरकार ने सभी किसानों को ई-केवाईसी करवाने के निर्देश दे दिए हैं। लेकिन अभी भी बहुत से किसान ऐसे हैं जिन्होंने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं करवाया है। किसान योजना के तहत जिन किसानों ने अब तक ई केवाईसी और भू-सत्यापन के काम को पूरा नहीं करवाया है। उनकी किस्त इस बार सरकार रोक सकती है।