PM Modi in China: प्रधानमंत्री मोदी को चीनी राष्ट्रपति ने दी अपनी सबसे पसंदीदा कार, इसी कार से...
- byShiv
- 01 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री मोदी चीन के दौरे पर हैं, यहां पीएम एससीओ समिट में शामिल हो रहे हैं, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत चीन की सरकार ने खास अंदाज़ में किया है। दो दिन की इस यात्रा के लिए प्रधानमंत्री मोदी को चीन की प्रतिष्ठित मेड इन चाइना होंगची कार मुहैया कराई गई है। यह वही कार है जिसे राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने आधिकारिक दौरों पर इस्तेमाल करते हैं।
जानकारी के अनुसार (होंगची एल5) कार को रेड फ्लैग के नाम से भी जाना जाता है और इसका इस्तेमाल शी जिनपिंग ने 2019 में महाबलीपुरम में पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान भी किया था। यह कार चीन की प्रतिकात्मक कार मानी जाती है।
इस कार को सरकारी कंपनी फ़र्स्ट ऑटोमोटिव वर्क्स बनाती है। इस कंपनी ने 1958 में अपनी पहली कार लॉन्च की थी और जिसे कम्युनिस्ट पार्टी के टॉप लीडर्स के लिए बनाया गया था। इस बीच, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी समिट के लिए तिआनजिन पहुंचे हैं, वह अपनी प्रेजिडेंशियल कार लेकर आए हैं और इसी से सफर कर रहे हैं।
pc- aaj tak