PM Modi-Kharge: खरगे ने क्या कह दिया ऐसा पीएम को की अपनी हंसी नहीं रोक पाएं मोदी, लगाने लगे ठहाके, सुन ले आप भी
- byShiv sharma
- 06 Dec, 2024
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में अभी लोकसभा की कार्रवाई चल रही हैं और ऐसे में पक्ष और विपक्ष आमने सामने हो रहे है। लेकिन सुबह सुबह आज एक ऐसी तस्वीर सामने आई हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान है। जी हां राजधानी में शुक्रवार की सुबह राजनीति के गलियारे से एक तस्वीर सामने आई। तस्वीर में पीएम मोदी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एक फ्रेम में नजर आए और खरगे ने कुछ ऐसा कहा की पीएम मोदी ठहाके लगाके हंसने लगे।
खरगे-मोदी की गर्मजोशी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के लिए संसद भवन में खड़े थे। तभी राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खरगे वहां आते हैं। उनको आते देख पीएम मोदी उनकी तरफ बढ़े। तुरंत ही खरगे ने पीएम मोदी की तरफ हाथ बढ़ा दिया। इसके बाद पीएम मोदी खरगे से हाथ मिलते हुए उनकी बातों को गौर से सुनते रहे और फिर खरगे ने कुछ ऐसा कहा की मोदी की हंसी ही नहीं रूकी।
पीएम मोदी के आलोचक हैं खरगे
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पीएम नरेंद्र मोदी के गजब के आलोचक हैं। मौका मिलते ही वो पीएम मोदी को घेरना नहीं भूलते हैं। लोकसभा चुनाव में एक हैं तो सेफ हैं का नारा हो या सबका साथ सबका विकास, खरगे मोदी की आलोचना को कोई मौका नहीं छोड़ा। लेकिन आज का नजारा ही कुछ अलग था। भारत रत्न भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर एक ऐसी तस्वीर आई जिसने सबका ध्यान खींच लिया।
pc-republicbharat.com