PM Modi: जाने उस सख्स के बारे में जो पीएम मोदी को भी 'तू ' कहकर बात करता हैं, खुद पीएम ने बताया नाम
- byShiv
- 11 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पॉडकास्ट के दौरान अपनी कई बाते शेयर की है। इस दौरान उन्होंने अपने बचपन से लेकर जवानी और यार दोस्तों से लेकर राजनीतिक तक की बात की है। उनका कहना है कि अब उनका कोई दोस्त नहीं है, ऐसा भी कोई नहीं है जो उन्हें तू कहकर बुलाए, निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने बताया कि उनके एक टीचर थे जो उन्हें चिट्ठी लिखते थे तो हमेशा तू कहकर बुलाते थे, लेकिन अब वह नहीं रहे।
कौन हैं वो टीचर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने बताया कि उनके टीचर का नाम रासबिहारी मणियार था और जब भी वह चिट्ठी लिखते थे तो हमेशा तू लिखते थे, लेकिन उनका हाल ही में 94 साल की उम्र में निधन हो गया। पीएम मोदी ने बताया कि रासबिहारी मणियार ही इकलौते व्यक्ति थे जो उन्हें तू कहकर संबोधित करते थे।
कम उम्र में छोड़ दिया था घर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने बहुत कम उम्र में ही अपना घर छोड़ दिया था, जिसकी वजह से उनका स्कूल के दोस्तों से कोई संपर्क नहीं रह पाया, उन्होंने कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने स्कूल के दोस्तों को बुलाया, लेकिन उनसे बात करते हुए दोस्ती नहीं दिखी क्योंकि उन लोगों को उनमें सीएम नजर आ रहे थे, जबकि पीएम मोदी उनमें दोस्त ढूंढ रहे थे। पीएम मोदी से जब बचपन के दोस्तों के बार में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मेरा केस थोड़ा विचित्र है, बहुत छोटी आयु में घर छोड़ दिया, मतलब सबकुछ छोड़ दिया।
pc- risingkashmir.com