PM Modi: 24 घटों में पीएम मोदी ने ट्रंप, एलन मस्क, माइकल वाल्ट्ज से की मुलाकाते, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
- byShiv
- 14 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान शुरुआती 24 घंटे में ही बैक-टू-बैक बैठके की है। इस दौरे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता तो करनी ही थी, उससे पहले मोदी ने बिलिनेयर एलन मस्क से लेकर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज तक से मुलाकात की। अमेरिकी राष्ट्रपति के दूसरी बार पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप और पीएम मोदी के बीच यह पहली मुलाकात है। इस बैठक के साथ, दूसरे कार्यकाल के शुरु होने के बाद ट्रंप से मुलाकात करने वाले शुरुआती वैश्विक नेताओं में से एक हो गए है।

एलन मस्क से मुलाकात
अमेरिका की नई सरकार में एक नैरेटिव तो साफ है, वह यह कि एलन मस्क को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में सबसे मजबूत माना जा रहा है, वो ट्रंप के काफी करीब आ गए हैं ऐसे में ट्रंप से मुलाकात के पहले एलन मस्क की पीएम मोदी की मुलाकात बहुत अहम रही। मुलाकात के दौरान पीएम मोदी खासतौर पर एलन मस्क के बच्चों के साथ बातचीत करते दिखे। भले ही डिप्लोमेसी के तराजू पर यह पहली नजर में यह फैमिली मीटिंग लगे, लेकिन यहां ऑप्टिक्स बड़ा है, मुलाकात के मायने बड़े हैं। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला का काफी कारोबार चीन में है, वहीं दूसरी तरफ ट्रंप चीन को चित करने की फिराक में हैं।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मुलाकात
वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। बैठक में कथित तौर पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद रहे। उन्होंने रक्षा, टेक्नोलॉजी और सुरक्षा क्षेत्रों पर चर्चा की, जो भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण पहलू हैं।
pc- ndtv,aaj tak,ani news